साहिबगंज से पटना के लिए NEET परीक्षा स्पेसल ट्रेन 12 से चालू...
साहिबगंज से पटना के लिए NEET परीक्षा स्पेसल ट्रेन 12 से चालू
NEET परीक्षा- 2020 के कारण अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए यह रेलवे साहिबगंज (SAHIBGANJ) और पटना (PATNA Jn.) के बीच एक विशेष ट्रेन (Spacial Train No- 03413/03414) चलने के लिए मंजूरी देदी है। ट्रेन पूरी तरह से जीएस क्लास सहित आरक्षित होगी।
ट्रेन में शफर करने के लिए रिजर्वेशन करना जरुरी होगा. ये ट्रेन साहिबगंज से खुलेगी और पीरपैंती, कहलगाव, नबौर, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कजरा, किउल, बरहिया, मोकामा, बाढ़, बख्तियार पुर, फतुहा, पटना साहेब, राजेंद्र नगर, होते हुवे पटना जंक्शन तक जाएगी.
0 Response to "साहिबगंज से पटना के लिए NEET परीक्षा स्पेसल ट्रेन 12 से चालू..."
Post a Comment